नर्इ दिल्ली।
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में छेड़छाड़ के विरोध करने पर कुछ लोगों ने पूर्वोत्तर की एक छात्रा की पिटाई कर दी। घटना के बाद मनचले युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित लड़की ने पुलिस स्टेशन में उन अज्ञात लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवार्इ है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस घटना स्थल समेत आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश की है। वह इन दिनों मुखर्जी नगर के ऑट्रम लेन में किराये पर रहती हैं और एक प्राइवेट संस्थान से एमबीए कर रही हैं। शुक्रवार की रात अपने पड़ोस में रहने वाली दोस्त से मिलने गई थीं और रात करीब एक बजे वापस आ रही थीं।
वह जैसे ही अपने फ्लैट वाली गली में पहुंची तो तीन-चार युवक खड़े नजर आए। युवकों ने छात्रा को देखा तो अश्लील टिप्पणी कर दी। पीड़िता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गई। लेकिन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। ऐसे में लड़की ने जब उनका विरोध किया तो युवकों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित की चीख सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए तो आरोपित मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने मामले की सूचना देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच कराई और मामला दर्ज कर लिया। बहरहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर आरोपितों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।