कोहिमा
नागालैंड विधानसभा चुनाव में 100 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में करोड़पति उम्मीदवार के सामने दूसरा करोड़पति उम्मीदवार है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 195 उम्मीदवारों में से 100 करोड़पति हैं जो कुल उम्मीदवारों का 51 प्रतिशत है।
निर्वाचन आयोग में जमा किये गये उम्मीदवारों के नामांकन के अनुसार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 46.8 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार थे जो इस बार बढ़कर 51.2 पर पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग में जमा हलफनामों के अनुसार 100 करोड़पति उम्मीदवारों में से 13 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा की है।
राजनीतिक दलों की बात की जाये तो 15 वर्षों तक शासन में रही नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) इस मामले में सबसे आगे है। करोड़पति उम्मीदवारों में एनपीएफ के 41, नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी (एनडीपीपी) के 22, भारतीय जनता पार्टी (भापजा) के नौ, कांग्रेस के छह, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नौ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक, जनता दल युनाइटेड (जदयू ) के छह और छह निर्दलीय उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिलावार बात की जाए तो मोकोकचुंग में 16, कोहिमा में 15, जुंहेबोतो में 12, दीमापुर में 11, तुंसांग में 11, वोकहा में 10, मोन में नौ, फेक में आठ, पेरेने में तीन, किफिरे में दो, पुघोतोबोतो में दो और लांगलेंग में एक करोड़पति उम्मीदवार है।