गुवाहाटी।
ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) की परीक्षा का परिणाम 17 मार्च को घोषित होगा। 21 से 23 मार्च के बीच कैंडिडेट्स आंसर कीज को गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर चैलेंज कर सकेंगे।
3, 4, 10 और 11 फरवरी को हुए गेट परीक्षा के आंसर कीज को आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिया है। हालांकि अभी कुछ ही पेपर के आंसर कीज आईआईटी गुवाहाटी की अधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। वेबसाइट पर मौजूद एक मैसेज के मुताबिक सभी पेपर के आंसर कीज जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि GATE 2018 के परिणाम 17 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे। इंजीनियरिंग के लिए GATE परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरू और अन्य 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा कराया जाता है।
GATE परीक्षा 23 पेपर्स के लिए होती है। GATE के पाठ्यक्रम मे GG, IN, MA, CY, EC, EE, EY, XE, PI, TF, ME, MN, MT, PE, PH, AE, AG, AR, BT, CE, CH, CS and XL स्ट्रीम्स के टॉपिक्स एवं चैप्टर्स होते हैं। बता दें देश में 45 ऐसी पीएसयू हैं जो गेट परीक्षा के अंकों के आधार पर नौकरी देती हैं। इनमें BPCL, IOCL, BHEL ONGC, BSNL, BARC, BHEL, IOCL जैसी कंपनियां शामिल हैं।