न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो
मुनरो के साथी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी 47 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 62 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 192 रन ही बना सकी. हांगकांग में जन्मे मार्क चैपमैन ने भी नाबाद 37 रन बनाए. इससे पहले चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट पर 194 रन बनाए.Colin Munro Slams 4th Fastest T20I Fifty #Cricket#LatestNews#worldcup2018#AUSvENG#U19CWC#PakvsNz#RoyalRumble#LAKings World Cup News| Qualifiers | Fixtures | Schedule | Venue in 2018 - https://t.co/lSdianps6zpic.twitter.com/SVfKWaArZY
— WORLD CUP News (@Worldcupnews777) February 18, 2018
इससे पहले न्यूजीलैंड ने आठवें ओवर की शुरुआत में ही जरूरी रन रेट बरकरार रखने जितने रन बना लिए .और इसमें मुनरो की अहम भूमिका रही.मुनरो ने गप्टिल के साथ पहले छह ओवर में 77 रन की तूफानी साझेदारी की. आदिल राशिद ने मुनरो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. गुप्टिल और चैपमैन ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (01) और जेसन राय (21) के विकेट जल्दी गंवाए लेकिन मोर्गन और मलान ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 85 रन तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 50 रन देकर तीन जबकि टिम साउदी ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए.We win by 2️⃣ runs!
Not enough to see us through to the final but a great victory to finish off our series!
Scorecard: https://t.co/yWLBcE4h98pic.twitter.com/UGyAJpj1cW — England Cricket (@englandcricket) February 18, 2018
Advertisement
Advertisement