Video : बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने खुद साफ किया सरकारी स्कूल का शौचालय, हाथों से निकाली जमी मिट्टी

मिली जानकारी के मुताबिक जनार्दन मिश्र रीवा के ग्राम पंचायत भुशुड़ी के दौरे पर थे. वहां पर वह सरकारी प्राथमिक विद्यालय का दौरा पहुंचे तो उनकी नजर वहां बने शौचालय पर गई. उन्होंने देखा कि वह शौचालय में पूरी तरह से मिट्टी भरी हुई थी और वह जाम हो गया था. 

292 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Video : बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र ने खुद साफ किया सरकारी स्कूल का शौचालय, हाथों से निकाली जमी मिट्टी

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र शौचालय को साफ करते हुए

खास बातें

  1. रीवा से सांसद हैं जनार्दन मिश्र
  2. सरकारी स्कूल का किया था मुआयना
  3. लोगों ने सोशल मीडिया पर की तारीफ
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान'  पर भले ही सभी बीजेपी के सभी सांसद गंभीर न हों लेकिन मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से सांसद जनार्दन मिश्र ने कुछ ऐसा किया कि हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जनार्दन मिश्र रीवा के ग्राम पंचायत भुशुड़ी के दौरे पर थे. वहां पर वह सरकारी प्राथमिक विद्यालय का दौरा पहुंचे तो उनकी नजर वहां बने शौचालय पर गई. उन्होंने देखा कि वह शौचालय में पूरी तरह से मिट्टी भरी हुई थी और वह जाम हो गया था. 

अब भारत को स्वच्छ कराने चलीं काजोल, इस अभियान की बनीं अंबेसडर

सांसद ने इसके बाद हाथों से ही उसके गढ्ढे से मिट्टी निकलनी शुरू कर दी. सांसद जनार्दन मिश्र इस दौरान न तो किसी अध्यापक पर नाराज हुए और न किसी तरह का फरमान सुनाया. जब वह शौचालय साफ कर रहे थे तो उनका वीडियो बना लिया.

 
सांसद जनार्दन मिश्र ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'रीवा जिले के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत भुशुड़ी में जन सम्पर्क के दौरान प्राथमिक विद्यालय में बंद पड़े शौचालय की सफाई की'. बीजेपी सांसद की इस पहल पर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement