पूर्वोत्तर के विकास को लेकर संजीदा है मोदी सरकार, विकास की कई योजनाएं तैयार

Daily news network Posted: 2018-02-18 13:31:41 IST Updated: 2018-02-18 13:35:47 IST
पूर्वोत्तर के विकास को लेकर संजीदा है मोदी सरकार, विकास की कई योजनाएं तैयार
संक्षिप्त विवरण

गुवाहाटी

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए नीति आयोग में एक विशेष समूह का गठन किया है।


डॉ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास सचिव की सह अध्यक्षता में गठित किया गया समूह क्षेत्र में विकास की योजनाएं तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि यह समूह केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न प्रस्तावों पर विचार करेगा और उनके अनुरुप योजनाएं तैयार करेगा।


उन्होंने कहा कि इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में बुनियादी ढ़ांचे का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की बुनियादी ढ़ांचा क्षेत्र में शत प्रतिशत अनुदान देने का फैसला किया है।



सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में न केवल भौगोलिक रुप से बल्कि लोगो्ं के दिलो दिमाग तक पहुंच बनाई है। भारतमाला परियोजना के तहत पूर्वोत्तर में 5301 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। इसके अलावा भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिस्तरीय राजमार्ग के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।