अगरतला।
त्रिपुरा में आज सुबह सात बजे से 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। 3,174 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। त्रिपुरा विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चारीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा।
इस चुनाव में कुल 292 उम्मीदवार दौड़ में हैं। माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवारी दर्ज कराई है। कांग्रेस 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने गोमती जिले के काक्राबोन विधानसभा सीट से किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है।
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने भी ट्वीट करके त्रिपुरा के लोगों से बढ़ी संख्या में वोट देने की अपील की है आैर कहा है कि आज आपका वोट आपके भविष्य की कुंजी है।
पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया है आैर बड़ी संख्या में वोट करने का आग्रह किया है। उन्होंने राज्य की जनता से कहा है कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल करो आैर विकास के लिए सुशासन का वोट करके अपने सपनों का राज्य बनाएं।
इसके अलावा हिमंत विस्वा सरमा ने भी ट्वीट कर कहा है, मैं अपील करता हूं कि आप सभी वोट डाले आैर लोकतंत्र की भावना को मजबूत करें। आप सभी महत्वपूर्ण है आैर आप सभी को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए।
वोटिंग्स के बीच में ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, मैं त्रिपुरा के मेरी बहनों और भाइयों से, खासकर युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे रिकार्ड संख्या में मतदान करें और विधानसभा चुनावों में अपना वोट डालें।
अधिकारियों के मुताबिक राज्य में मतदान व्यवस्था के लिए चार हजार सरकारी वाहनों के अलावा 22 हजार अन्य वाहनों को ड्यूटी पर लगाया है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और वामदल के बीच माना जा रहा है। पाछले 25 सालों से वाम दल त्रिपुरा की सत्ता पर काबिज है।