अगरतला
त्रिपुरा में विधानसभा की 59 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जहां एक ओर इस चुनाव में सीपीएम के मुख्यमंत्री माणिक सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर है, तो वहीं केन्द्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी अपनी जगह बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
माकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत से मुलाकात की और विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति को लेकर चिंता जाहिर की, पार्टी ने कहा कि यह नियुक्ति एक "असामान्य कदम" है।
त्रिपुरा में आज 60 में से 59 सीट पर वोटिंग है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार दिखाई दे रही है। वोटर्स शाम 4 बजे तक अपना वोट डाल सकते हैं। विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी सत्तारूढ़ वाम दल के सामने प्रमुख दावेदारी पेश कर रही है।