मथुरा।
असम से दिल्ली जा रहे ट्रक से गांजे की खेप को वृंदावन पुलिस जब्त किया है। वहीं हाईवे के प्रकाश ढाबे पर चार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
इनके कब्जे से पांच क्विंटल गांजा और 25 बोरे सुपारी के बरामद हुए हैं। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। वृंदावन पुलिस हाईवे पर वाहन चेकिंग में जुटी थी, तभी आगरा की तरफ से आता हुआ ट्रक दिखाई दिया। रुकने के इशारे पर चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। पीछा करते हुए प्रकाश ढाबे के समीप ट्रक को पकड़ लिया गया। चार तस्करों को पकड़ते हुए पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में गांजा निकला।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह और जैंत चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने मणिपुर के इंफाल निवासी बोबो सिंह पुत्र स्व. अंगोबी सिंह, नागालैंड के दीमापुर निवासी जगजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र भगवान सिंह, फिरोजाबाद के नगला गुलाबी निवासी अरविंद कुमार पुत्र रामबाबू और बिहार के चंपारन निवासी अछैय लाल पुत्र मुसहर साहनी को पकड़ा है।
यह असम से दिल्ली तस्करी करके गांजा ले जा रहे थे। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।