मैदान में खिलाडियों का जलवा बरकरार, शिलांग की आर्मी ब्लू टीम तृतीय स्थान पर विजयी

Daily news network Posted: 2018-02-17 11:04:25 IST Updated: 2018-02-17 11:04:25 IST
मैदान में खिलाडियों का जलवा बरकरार, शिलांग की आर्मी ब्लू टीम तृतीय स्थान पर विजयी
संक्षिप्त विवरण

शिलांग

फुटबॉल टूर्नामेंट-2018 में आर्मी ब्लू (शिलांग) की टीम तृतीय स्थान पर विजयी हुई है।  13वें सुकना गोल्ड कप चैलेंज का मैच सुकना हाईस्कूल मैदान में इस टूर्नामेंट का तृतीय स्थान का निर्णायक मैच शुक्रवार को खेला गया।


जिसमें शिलांग की आर्मी ब्लू टीम ने प्रतिद्वंद्वी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल-कोलकाता) को 4-2 से हरा दिया। सेल (कोलकाता) की टीम ने चौथा स्थान पाया। इस दिन तृतीय स्थान के लिए आर्मी ब्लू (शिलांग) की टीम को 50 हजार रुपये एवं चतुर्थ स्थान के लिए सेल (कोलकाता) की टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। वेटेरन फुटबॉलर श्याम थापा ने अतिथि के रूप में टीमों को पुरस्कृत किया।


रविवार 18 फरवरी को इस टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत नॉर्थ बंगाल आ‌र्म्ड पुलिस ब्रिगेड व दार्जिलिंग यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच होगी। शनिवार 17 फरवरी को वेटेरन फुटबॉल टूर्नामेंट होगा। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, श्याम थापा, उर्गेन लामा, खरे बस्नेत व राजेन गोले सरीखे वेटेरन फुटबॉलरों की चार टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी।


मैच का फाइनल भी 18 फरवरी को होगा। उल्लेखनीय है कि भारत व नेपाल से कुल 20 टीमों को लेकर यह टूर्नामेंट हो रहा है। सुकना गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आयोजन में गत 29 जनवरी से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अपने फाइनल मुकाबले के साथ 18 फरवरी को संपन्न होगा।