सिक्किम का विकास अन्य राज्यों के लिए मिसालः मोदी

Daily news network Posted: 2018-02-17 09:48:26 IST Updated: 2018-02-17 09:54:40 IST
सिक्किम का विकास अन्य राज्यों के लिए मिसालः मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नई दिल्ली के विज्ञान भवन में द्वितीय विश्व दीर्घमियाद शिखर सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने शिरकत की।

गंगटोक।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नई दिल्ली के विज्ञान भवन में द्वितीय विश्व दीर्घमियाद शिखर सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने शिरकत की।


जिसमें उन्होंने सिक्किम द्वारा पर्यावरण से लेकर शिक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को अन्य राज्यों के लिए मिसाल बताया।


ज्ञात हो कि ऊर्जा एवं स्त्रोत संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 40 राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष भी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने राज्य में अपने पाचं शासनकाल की उपलब्धियां बताते हुए सिक्किम में हरियाली, स्वच्छता व प्रगतिशील विश्व सृजन विषय पर वार्ता की।


चामलिंग ने इस मौके पर जैविक खेती में अर्जित सफलता, पर्यटन क्षेत्र, पनबिजली परियोजना तथा व्यापक पौधरोपण अभियान ग्रीन मिशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सिक्किम के छोटा राज्य होने के बावजूद बहुत तेजी से विकास के पायदान चढ़ने की जानकारी दी।


कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भी सिक्किम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई सफलता की सराहना करते हुए भविष्य में भी राज्य के विकास में केंद्र द्वारा उचित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।