त्रिपुरा की जनता देगी, मोदी लहर को जवाब
- त्रिपुरा में शुक्रवार को आखिर चुनाव प्रचार के बाद अब इंतजार है तो पार्टियों की किस्मत पर मुहर लगने का।
अगरतला
त्रिपुरा में शुक्रवार को आखिर चुनाव प्रचार के बाद अब इंतजार है तो पार्टियों की किस्मत पर मुहर लगने का। इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में एक भाजपा ने "राष्ट्रविरोधी पार्टी" के साथ हाथ मिलाया है और सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं पर "हिंसक हमला" करवा रही है।
विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि, एक तरफ बीजेपी राष्ट्रवाद के बारे में बात करती है और वहीं दूसरी तरफ चुनाव के उसने राष्ट्रीय विभाजनकारी शक्तियों के एक क्षेत्रीय संगठन के साथ हाथ मिला लिया है। "त्रिपुरा में भाजपा और आईपीएफटी का गठबंध एक अपवित्र गठबंधन है" यहीं नहीं बीजेपी अपने इस अपवित्र गठबंधन के साथ मिलकर राज्य में सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हिंसक हमलों करवा रही है।
लेकिन वे अपनी नीच योजनाओं में सफल नहीं होंगे। "उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि केरल के लोग और पूरे देश की जनता अब त्रिपुरा के लोगों की तरफ एक आशा की नजर से देख रहे हैं कि होने वाले चुनाव में त्रिपुरा की जनता बीजेपी की हार का शंखनाद करें, जिसे पूरे भारत में दोहराया जाएगा।