मेघालय में आज दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह

Daily news network Posted: 2018-02-16 10:04:06 IST Updated: 2018-02-16 10:04:06 IST
मेघालय में आज दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह
संक्षिप्त विवरण

शिलोंग।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज मेघालय में पार्टी की दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शिबुन लिंग्दोह ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोवाई में शाह की रैली दोपहर 12 बजे होगी और इसके बाद शाम तीन बजे वे यहां मालकी मैदान में एक दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा राज्य की 60 में से 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।


वहीं बीजेपी ने मेघालय के लिए दृष्टिपत्र जारी किया। बीजेपी ने वादा किया कि सत्ता में आने पर वह गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन और दिहाड़ी मजदूरों को पेंशन देगी। एक संवाददाता सम्मेलन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी घोषणापत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह कोयला खनन पर रोक का समाधान निकालेगी क्योंकि इस पाबंदी के चलते हजारों परिवार प्रभावित हैं।


बीजेपी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का भी वादा किया। उसने कहा कि वह बड़े उद्योगों के वास्ते निवेश का माहौल बनाएगी तथा बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करेगी। अगर बीजेपी के प्रचार अभियान की बात करें तो पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। वैसे मेघालय में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा लगातार 4 बार से विधायक हैंण् हालांकि वो इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।