बड़ा हादसा टला : बाल-बाल बची राजधानी व कामाख्या एक्सप्रेस

Daily news network Posted: 2018-02-16 14:19:27 IST Updated: 2018-02-16 14:19:27 IST
बड़ा हादसा टला : बाल-बाल बची राजधानी व कामाख्या एक्सप्रेस
संक्षिप्त विवरण

भागलपुर

 बिहार के भागलपुर में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर रेलवे स्टेशन पास 15623 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस और 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई । 



स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार की सुबह वहां मौजूद एक व्यक्ति ने टूटी पटरी को देख उसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल को दी. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कामाख्या और राजधानी एक्सप्रेस को लगभग 20 मिनट तक रोक दिया. जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेनों का काफी सतर्कता के साथ धीरे-धीरे उस पटरी से निकाला। 



इस मामले में स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने बताया कि पटरी टूटने की जानकारी मिलते ही तुरंत बिहपुर के सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार को सूचना दी गयी. और फिर केबिनमैन ने कीमेन को जानकारी दी. दोपहर बाद तकरीबन 2:30 बजे मरम्मत का काम सही तरीके से पूरा होने के बाद परिचालन शुरू किया गया।