नागालैंड विधानसभा चुनाव: पहली बार मैदान में 5 महिला उम्मीदवार

Daily news network Posted: 2018-02-16 11:09:54 IST Updated: 2018-02-16 11:09:54 IST
नागालैंड विधानसभा चुनाव: पहली बार मैदान में 5 महिला उम्मीदवार
संक्षिप्त विवरण

कोहिमा।

नागालैंड विधानसभा चुनाव में पहली बार महिला उम्मीदवार सक्रिय दिख रही हैं। इस बार 60 विधानसभा सीट वाले चुनाव में 195 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं, जिनमें 5 महिला उम्मीदवार हैं। वीडि यू क्रोनू और मांग्यांगपूला नेशनल पीपुल्स पार्टी से दीमापुर और नोक्सेन निर्वाचन क्षेत्र से खड़ी हो रही हैं। उनके अलावा रखीला टुनसांग सदर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।

नई बनी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से अवान कोन्याक अबोई सीट से खड़ी हो रही हैं। रेखा रोज डुकोरु शिजामी निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। वर्तमान में सत्ता पर काबिज नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) पार्टी ने हालांकि इस बार किसी महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। एनपीएफ  प्रमुख ने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी से किसी महिला उम्मीदवार ने रुचि नहीं दिखाई है।

भाजपा उम्मीदवार रखीला पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं जो लकीउमुंग से चार बार प्रतिभागी रह चुकी हैं। रखीला पिछले चुनाव में इसी निर्वाचन क्षेत्र से 500 मतों से हार गई थीं। रखीला ने कहा कि सत्ता में पुरुष अच्छा काम नहीं करते हैं मैं वो करुंगी जो पुरुषों ने काफी समय से नहीं किया है। एनडीपीपी उम्मीदवार अवान कोन्यक विधायक निवांग कोन्यक की बेटी हैं।


पिछले कुछ सप्ताह से ये पांचों महिलाएं चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन कर रही हैं। इन महिलाओं का स्वागत करते हुए नागालैंड के मुख्य चुनाव आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि पिछली बार से महिलाओं की संख्या दो से बढ़कर अब पांच हो गई है। बता दें कि नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीन मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।