घायल गाय-बछड़ों को देख भावुक हुईं अनुष्का, चार घंटे रहकर की सेवा

Daily news network Posted: 2017-04-27 18:29:08 IST Updated: 2018-02-16 11:06:47 IST
घायल गाय-बछड़ों को देख भावुक हुईं अनुष्का, चार घंटे रहकर की सेवा
  • बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पिता अजय शर्मा बुधवार को उदयपुर स्थित बड़ी इलाके में मौजूद एनिमल एड सोसायटी गईं। वहां उन्होंने गौशाला में चार घंटे बिताए।

नई दिल्ली।

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पिता अजय शर्मा बुधवार को उदयपुर स्थित बड़ी इलाके में मौजूद एनिमल एड सोसायटी गईं। वहां उन्होंने गौशाला में चार घंटे बिताए। वहां उनकी सेवा की और फिर शाम की फ्लाइट से वे मुंबई के लिए रवाना हो गईं।

अनुष्का जिस गोशाला में पहुंचीं, वहां लावारिस और घायल बछड़ों-गायों की देखभाल की जाती है। अनुष्का ने भी वहां देखभाल में मदद की। उन्होंने बछड़ों को अपने हाथ से दूध पिलाया। गाय-बछड़ों को गुड़ और हरा चारा भी खिलाया। 

अनुष्का ने डॉग्स के लिए बनाए गए हाइड्रोथैरेपी पुल की भी तारीफ की। बता दें कि इस थैरेपी में एक पुल के अंदर गर्म पानी में डॉग्स को तैरने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह उनके वेट मैनेजमेंट और फिटनेस के लिए कम आता है।

एनिमल एड की सेक्रेटरी नेहा सिंह बनयाल ने बताया कि अनुष्का के इस दौरे से बाकी लोगों को भी पशुओं की मदद के लिए इंस्पिरेशन मिलेगी।