उत्तरप्रदेश : फंदे से लटका मिला युवक का शव, जमानत पर आया था घर

थानाध्यक्ष रामऔतार ने बताया कि गुरुवार को परिजनों की सूचना पर युवक रिंकू उर्फ राजबहादुर (20) का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया.

1Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
उत्तरप्रदेश : फंदे से लटका मिला युवक का शव, जमानत पर आया था घर

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरीपुरवा गांव में पुलिस ने गुरुवार को एक दिन पूर्व जमानत पर छूटे युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया. थानाध्यक्ष रामऔतार ने बताया कि गुरुवार को परिजनों की सूचना पर युवक रिंकू उर्फ राजबहादुर (20) का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया. मंगलवार को उसे शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह बुधवार को अदालत से जमानत मिलने पर रिहा हुआ था.

यह भी पढ़ें : कर्ज में डूबा था सुरेश, मिल रही थीं धमकियां, सीलिंग से फांसी लगाकर जान दे दी

उन्होंने बताया कि युवक के पैर जमीन से लग रहे थे. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

VIDEO : परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement