त्रिपुरा में बोले राहुल, मोदी जी आते हैं दो-तीन वादे करते हैं आैर चुनाव के बाद भूल जाते हैं

Daily news network Posted: 2018-02-16 14:42:46 IST Updated: 2018-02-16 14:54:56 IST
त्रिपुरा में बोले राहुल, मोदी जी आते हैं दो-तीन वादे करते हैं आैर चुनाव के बाद भूल जाते हैं
  • विधानसभा चुनाव काे मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज त्रिपुरा दौरे पर हैं। बता दें कि राज्य में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है आैर कांगेस अध्यक्ष ने आज जिला उनाकोटि के कैलाशहर में रैली को संबोधित किया।

अगरतला।

विधानसभा चुनाव काे मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज त्रिपुरा दौरे पर हैं। बता दें कि राज्य में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है आैर कांगेस अध्यक्ष ने आज जिला उनाकोटि के कैलाशहर में रैली को संबोधित किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है आैर कहा है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वो दो-तीन चुनावी वादे कर आते हैं पर चुनाव खत्म होते ही वो वादे भी भूल जाते हैं। 


इसके साथ ही राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मोदी जी कुछ गलत वादे करके चले जाते हैं। बता दें कि त्रिपुरा विधान सभा की 60 सीटों के लिए रविवार (18 फरवरी) को मतदान होने हैं।


गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा आैर माकपा की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा पूर्वोत्तर के इस राज्य से सीपीएम की माणिक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रखा है। भाजपा ने 4 फरवरी से ही राज्य में चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी थी ।

 

हालांकि भाजपा का सबसे लोकप्रिय चेहरा पीएम माेदी ने भी राज्य का दो बार दौरा किया। पीएम मोदी ने पहला दौरा आठ फरवरी तो दूसरा 15 फरवरी को किया। अपने चुनावी भाषण में पीएम मोदी ने वादा किया है कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाएगा और सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के मुताबिक वेतन एवं भत्ते दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हर गरीब के घर मुफ्त में बिजली दी जाएगी।