बोल्ड और सेक्सी है जहीर खान की मंगेतर, देखें तस्वीरें

- क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने सगाई कर ली है। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल के कप्तान जहीर खान ने जैसे ही अपनी जिंदगी के इस बड़े फैसले की घोषणा की, उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिलने लगी।
क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने सगाई कर ली है। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल के कप्तान जहीर खान ने जैसे ही अपनी जिंदगी के इस बड़े फैसले की घोषणा की, उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिलने लगी।
जहीर और सागरिका की इस जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्रिकेटर्स को बॉलीवुड बालाओं में काफी दिलचस्पी रहती है। पिछले ही साल शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच के बाद अब जहीर खान और सागरिका ने भी अपने रिश्ते को नाम दे दिया है।
सागरिका घोष को उनकी फिल्म 'चक दे इंडिया' में उनके प्रीति सबरवाल के किरदार से जाना जाता है।
सागरिका घोष सबसे पहले साल 2007 में फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खेलते नजर आईं। इसके बाद वह साल 2009 में फिल्म 'फॉक्स' में उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
साल 2012 में वह एक्टर्स इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'रश' में लीड रोल करते हुए नजर आ चुकी हैं। वहीं सागरिका मराठी फिल्म 'प्रेमाची गोष्ट' में भी नजर आ चुकी हैं। मराठी के अलावा सागरिका पंजाबी फिल्म 'दिलदारियां' में भी नजर आ चुकी हैं।