किसी और के साथ कमरे में थी गर्लफ्रेंड, BF ने फेसबुक पर शेयर की Photos

- टेक्सास में रहने वाले एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की चीटिंग को पकड़ लिया और उसकी तस्वीरों को फेसबुक पर अपडेट कर दिया
नई दिल्ली।
टेक्सास में रहने वाले एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की चीटिंग को पकड़ लिया और उसकी तस्वीरों को फेसबुक पर अपडेट कर दिया। इसके बाद से ही ये तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही हैं। चीटर गर्लफ्रेंड की फोटोज को अब तक 15 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
बता दें कि डस्टन होलोवे किसी काम से बाहर गया हुआ था। अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए वो बिना बताए ही घर लौट आया। लेकिन अंदर उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ सोई हुई थी। डस्टन ने तुरंत उनकी कई फोटोज क्लिक की और फेसबुक पर पोस्ट कर दी।
डस्टन द्वारा शेयर किए गए फोटोज पर देखते ही देखते हजारों लोगों के कमेंट्स आने शुरु हो गए। उसने फोटोज के साथ कैप्शन भी दिया था - "When you come home to another man in your bed with the one your love! Good men deserve good woman" । डस्टन ने कमरे के हर एंगल से जाकर दोनों की फोटोज क्लिक की। लेकिन बेड पर सो रहे दोनों में से किसी की भी नींद नहीं खुली। हालांकि बाद में डस्टन ने इस पोस्ट को खुद ही डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक ये फोटोज वायरल हो चुके थे।