महाराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक नेपाली तस्कर को 85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से बरामद स्मैक की कीमत 85 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसएसबी के डिप्टी कमांडेट दिलीप झा ने गुरुवार को बताया कि बुधावार की रात एसएसबी टीम भारत-नेपाल सीमा पर डांडा के पास से एक नेपाली तस्कर को पकड़ा. उसकी तलाश में उसके पास से 85 ग्राम स्मैक बरामद हुई. तस्कर की पहचान नेपाल के गोपाल थापा (23) के रूप में हुई है. थापा ने बताया कि वह पहले भी भारत से तस्करी कर स्मैक नेपाल ले जाता है. आरोपी के खिलाफ सोनौली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया गया है. तस्कर के पास से बरामद स्मैक की कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही है.
VIDEO : 12 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)