असम : रूपसी हवाई अड्डे से बोरझार तक महज 1,490 रुपए में होगी यात्रा

- केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व श्रेत्रीय संपर्क योजना "उडान" के दूसरे चरण के तहत उत्तर- पूर्वांचल के पांच हवाई अड्डे को फिर से चालू करने के घोषणा की गई, जिसमें शामिल रूपसी हवाई अड्डे पर आज माप-जोख और भूति हस्तातंरण प्रक्रिया संपन्न हुई।
धुबड़ी
केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व श्रेत्रीय संपर्क योजना "उडान" के दूसरे चरण के तहत उत्तर- पूर्वांचल के पांच हवाई अड्डे को फिर से चालू करने के घोषणा की गई, जिसमें शामिल रूपसी हवाई अड्डे पर आज माप-जोख और भूति हस्तातंरण प्रक्रिया संपन्न हुई। रूपसी एयरपोर्ट रिवाइवल कमेटी के अध्यक्ष विमल ओसवाल ने इस संदर्भ में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय पश्चिम असम में निर्मित रूपसी हवाई अड्डे को चालू करने में सबसे अहम जमीन हस्तांतरण मामला आज़ पूरा कर लिया गया है।
ओसवाल ने आगे बताया कि बीटीसी डेपुटी सेक्रेटरी अरुण बसुमतारी ने बगरी बाड़ी राजस्व चक्र कार्यालय में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी दल में शामिल टीके दत्त, वीके शर्मा, तापस दत्त सहित सभी अधिकारियों को जमीन समर्पित कर दिया और अधिकारियों ने रूपसी हवाई अड्डे पर आकर प्राप्त जमीनों की माप जोख कर सभी परिस्थितियों का जायजा लिया । दल द्वारा रूपसी हवाई अड्डे में सोयल टेस्टिंग का कार्य आरंभ करने और एक वर्ष के भीतर विमान सेवा शुरू करने के संकेत दिए जाने की जानकारी दी है।
कमेटी के सचिव ज्योतिर्मय चक्रवर्ती ने कहा कि आज रूपसी हवाई अड्डे के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि वर्तमान में इसे आरम्भ करने में बाधा उत्पन्न कर रही जमीन समस्था का स्थायी समाधान हो गया है । एक वर्ष के भीतर ही गुवाहाटी और कोलकाता तक विमान सेवा चालू होने की आशा चक्रवर्ती ने व्यक्त की है। मालूम हो कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'उड़े देश के आम नागरिक भी' योजना के तहत एयरलाइंस का विमान रूपसी हवाई अड्डे से बोरझार तक चलाने की घोषणा की थी, जो महज 1,490 रुपए में ही तय की जाएगी ।
दूसरी तरफ 19 जनवरी 2016 को राज्य विधानसभा चुनाव के पूर्व कोकराझाड़ के बोडोफा नगर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने 38 वर्षो से बंद पड़े रूपसी हवाई अड्डे को फिर से आरंभ करने का आश्वासन दिया था।