आपके पास हैं 10 और 5 रुपए के सिक्के तो आपके लिए है यह खबर

Daily news network Posted: 2017-04-27 13:47:05 IST Updated: 2018-02-15 16:16:52 IST
आपके पास हैं 10 और 5 रुपए के सिक्के तो आपके लिए है यह खबर
संक्षिप्त विवरण

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक जल्द ही 10 व 5 रुपए के नए सिक्के जारी करेगा। ये सिक्के भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125 वर्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर जारी होंगे। आरबीआई राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 रुपए का सिक्का जारी करेगा। 


इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने पर 5 रुपए का सिक्का जारी करेगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक 10 रुपए के नये सिक्के के पिछले हिस्से पर राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत का फोटो होगा। तस्वीर के नीचे 125 वर्ष अंकित होगा। सिक्के पर 125 वीं वर्षगांठ के समारोह का लोगो भी होगा। 1891 और 2016 को अंग्रेजी में सिक्के के ऊपरी और निचले घेरे में लिखा जाएगा। 5 रुपए के सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की इमारत की तस्वीर होगी। इस पर अंग्रेजी में 1866 और 2016 अंकित होगा। 


देशभर में 10 रुपए के सिक्कों को लेकर बनी भ्रम की स्थिति पर आरबीआई ने कहा कि 10 रुपए के सभी सिक्के मान्य होंगे और सभी सिक्के चलन में बने रहेंगे। गौरतलब है कि समय समय पर जारी किए गए अलग अलग डिजाइनों के सिक्कों को लेकर बाजार में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।