सिक्किमः तेज बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, एक बार फिर तेज सर्दी की दस्तक

Daily news network Posted: 2018-02-15 09:49:51 IST Updated: 2018-02-15 10:36:47 IST
सिक्किमः तेज बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, एक बार फिर तेज सर्दी की दस्तक
संक्षिप्त विवरण

दार्जिलिंग शहर में जमकर ओलावृष्टि हुई। पहले तेज बारिश शुरू हुई, फिर ओले पड़ने शुरू हुए। देखते-देखते आसमान से ओलों की जोरदार बौछार होने लगी। कुछ ही समय में सड़कों ने सफेदी की चादर ओढ़ ली। ओलावृष्टि के बाद ठंड फिर से लौट आयी है। जमीन पर बिछी बर्फ की चादर के कारण काफी देर के लिए यातायात लगभग रुक गया। वहीं सिक्किम में झमाझम बारिश हुई और राज्य के कई हिस्सों मे ओलावृष्टि और बर्फबारी हुई।


 

जानकारी के मुताबिक, शाम के करीब चार बजे मौसम अचानक बदला। तेज हवाओं के साथ राजधानी गंगटोक में अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश के साथ गंगतोक के ऊपरी हिस्सों में ओले पड़े। दक्षिण और पश्चिम जिला के कई इलाकों में व्यापक ओलावृष्टि होने से किसानों की नयी फसलें खराब हो गयी हैं। दक्षिण जिले के चर्चित पर्यटक स्थल रावांगला में ओले की सफेद चादर दिखी।


इस के साथ राज्य के ज्यादा ऊंचाईवाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। पूर्व जिला के छांगु, नाथुला, कुपुप, जलुक आदि इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। उत्तर सिक्किम के लाचेन में व्यापक बर्फबारी हुई है। गुरुदोंगमार जाने के लिए बेस कैंप के रूप में चर्चित लाचेन में इस साल बर्फबारी का यह दूसरा अवसर है।