अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के कसा तंज, कह दी ऐसी बात

Daily news network Posted: 2018-02-15 12:28:48 IST Updated: 2018-02-15 17:24:28 IST
संक्षिप्त विवरण

ईटानगर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस अरुणाचल प्रदेश से प्रकाश फैलता है, आने वाले दिनों में यहां ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अरुणाचल की राजधानी इटानगर में दोर्जी खांडू राज्य सभागार और राज्य सिविल सचिवालय की बिल्डिंग का उद्घाटन किया, जबकि एटोमो रिबा स्वास्थ्य व आयुर्विज्ञान संस्थान के एजुकेशनल ब्लॉक की आधारशिला भी रखी।


पीएम मोदी ने ईटानगर में सिविल सचिवालय कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग कन्वेंशन हॉल का उद्घाटन करते हुए कहा कि अगर दफ्तर का माहौल ठीक रहता है तो उसका कामकाज पर भी असर पड़ता है। एक ही कैंपस में कई सरकारी दफ्तर होने से गांव से आने वाले फरियादियों को सबसे ज्यादा फायदा होता है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में पैसे की कमी नहीं है, लेकिन अगर बाल्टी में छेद हो तो पानी भरेगा क्या। हमारे देश में पहले ऐसा ही चला है। सेंटर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर लोगों से कहूंगा कि वो यहां आएं और अपनी बैठक करें।


उन्होंने कहा कि यह सिर्फ  एक इमारत नहीं है, यह अरुणाचल प्रदेश का एक जीवंत केंद्र हैं जो प्रदेश की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगा। पीएम ने कहा कि अब वो वक्त है जब लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि सरकार सिर्फ  दिल्ली से नहीं बल्कि पूरे देश से चल रही है। अरुणाचल प्रदेश के सपनों का ऊर्जा केंद्र है। विश्व के लोगों को मैं बताऊंगा कि दिल्ली-मुंबई में नहीं बल्कि अरुणाचल में बोर्ड मीटिंग करिए।


पूर्वोतर परिषद की बैठक में भाग लेने के मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि मोरारजी देसाई पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शामिल होने वाले आखिरी प्रधानमंत्री थे, इसके बाद इस बैठक में किसी प्रधानमंत्री को शामिल होने के लिए समय नहीं मिला, सब बहुत व्यस्त हो गए, लेकिन मैं आपके कारण पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में भाग लेने गया था।


उन्होंने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री के पास काम ज्यादा रहता था, तो वे आ नहीं पाते थे। मैं यहां आए बिना रह नहीं पाता। इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्यमान भारत की खूबियां बताते हुए कहा कि इस योजना को भारत सरकार ने मिशन मोड में उठाया है। उन्होंने कहा कि यहां तीन सौगात की पहले से योजना थी, लेकिन मैं चौथी सौगात भी लाया हूं।


पीएम ने अरुणाचलवासियों को चौधी सौगात देते हुए कहा कि नई दिल्ली से नाहरलगुन एक्सप्रेस जो अभी तक सप्ताह में एक दिन चलती थी, उसका नाम अरुणाचल एक्सप्रेस कर इसे सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां एक मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का मौका मुझे मिला है। हमारे देश में आरोग्य के क्षेत्र में अभी काफी काम किया जाना बाकी है। हमारा सपना है कि देश के हर 3 संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज हो और हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।


स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हेल्थ केयर अच्छा और सस्ता होना चाहिए। हम पूरे देश में मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि केंद्र के मंत्री और अधिकारी लगातार उत्तर-पूर्वी राज्यों का दौरा कर रहे हैं।