वोडाफोन का शानदार ऑफर,आपको होगा बड़ा फायदा

Daily news network Posted: 2017-04-27 16:47:41 IST Updated: 2018-02-15 12:16:26 IST
वोडाफोन का शानदार ऑफर,आपको होगा बड़ा फायदा
संक्षिप्त विवरण

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाद आए दिन टेलिकॉम कंपनियां नए-नए ऑफर पेश कर रही है। वोडाफोन अपने 4जी यूजर्स को 3 महीने के लिए 27 जीबी फ्री डेटा दे रही है। वोडाफोन की ओर से यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड रहने वाला था लेकिन कंपनी पर अब भी यह ऑफर उपलब्ध है। 


ऑफर का टाइटल है गेट 9जीबी फ्री फॉर योर न्यू स्मार्टफोन। यूजर को वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट वोडाफोन डॉट इन पर जाना होगा। यहां अमेजिंग ऑफर्स में जाकर आप इसे देख सकते हैं। यहां आप गेट 9 जीबी फ्री फॉर योर न्यू स्मार्टफोन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के लिए ओटीपी जनरेट करना होगा। मोबाइल नंबर पर ये ओटीपी मिलने के बाद ओटीपी वेबसाइट पर दिए लिंक पर डालें। ऐसे आपको ऑफर का लाभ मिल सकता है। 


इसके अलावा वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 348 रुपए का रिचार्ज भी शुरू कर दिया है। इस रिचार्ज में यूजर्स हर दिन 1 जीबी डेटा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।