असम : भारतीय वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

Daily news network Posted: 2018-02-15 19:43:34 IST Updated: 2018-02-15 19:43:34 IST
असम : भारतीय वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
  • असम के नदी द्वीप माजुली के नजदीक भारतीय वायु सेना का एक माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।

गुवाहाटी

असम के नदी द्वीप माजुली के नजदीक भारतीय वायु सेना का एक माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।


समाचार एजेंसी के अनुसार इस विमान ने गुरुवार दोपहर जोरहाट वायुसैनिक अड्डे से अपने नियमित उड़ान पर निकला था, लेकिन रवाना होने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसका मलबा माजुली द्वीप के पास सुमोई मारी गांव में मिला है।



बताया जा रहा है कि मजुली आईलैंड से 20 किमी की दूरी पर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है माजुली जिले की पुलिस ने दुर्घटना और मौतों की पुष्टि की है, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुमोईमारी चपोरी में यह दुर्घटना हुई है।रक्षा विभाग और वायुसेना कर्मी माजुली के लिए रवाना हो चुके हैं।"


वायु सेना के प्रवक्ता हर्षवर्धन पाण्डे ने इस हादसे में विंग कमांडर जय पाल जेम्स और डी वत्स के मारे जाने की सूचना दी है. वहीं, जोरहाट वायु सैनिक अड्डे के कमांडिंग ऑफीसर एयर कमांडर एसके वर्मा ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।


सूत्रों की मानें तो दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि विमान के मलबे का पता लगा लिया गया है।