मिनटों में पाएं आलिया का ये खूबसूरत हेयरस्टाइल लुक
खास बातें
आलिया भट्ट का 'हाफ बन' हेयरस्टाइल
कई बार इस हेयरस्टाइल में दिखती हैं आलिया
4 स्टेप्स में सीखें इसे बनाना
नई दिल्ली: शादी या पार्टी के लिए आप पार्लर जाकर कोई भी खूबसूरत हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं, लेकिन आपके डेली लुक का क्या? रोज़ाना आप सिर्फ खुले बालों या फिर पोनीटेल में नहीं रह सकती. इसीलिए आज यहां आपको बेहद ही सिंपल लेकिन अमेज़िंग हेयरस्टाइल को बनाना सिखा रहे हैं, जिसे आप मिनटों में बना पाएंगी और यह आलिया भट्ट का फेवरेट भी है. इस हेयरस्टाइल में आलिया कई बार देखी जाती हैं. आप इस हेयरस्टाइल को सिर्फ ऑफिस या कॉलेज में ही नहीं बल्कि किसी भी कैजुअल ओकेज़न के लिए बना सकती हैं. तो देखें इसके स्टेप्स और मिनटों में पाएं ये लुक.