भारतीय रेलवे वैसे प्रारंभ से अपने विशाल नेटवर्क के कारण सबसे बड़ी नियोक्ता रही है. अभी वर्तमान में भी रेलवे कई पदों पर नियुक्तियां करने वाली है. यह दुनियाँ का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है जो युवाओं के लिए हमेशा बड़ी संख्या में जॉब मुहैय्या कराता है.
अगर संख्या के आधार पर बात करें तो इस समय भारतीय रेलवे 1 लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही है. अगर पदों की बात करें तो इस समय रेलवे में लोको पायलट, टेक्नीशियन, गैंगमैन, स्विचमैन, ट्रैकमैन, केबिन मैन, वेल्डर, हेल्पर एवं पोर्टर के ढेरों पद खाली हैं.
हाल ही में रेलवे मिनिस्टर ने भी रेलवे में बड़ी नियुक्ति किये जाने के संकेत दिए थे. वर्तमान में रेलवे ने लगभग 90 हजार पदों के लिए दो चरणों में अधिसूचनाएं जारी भी कर दी है. जिसमें लोको पायलट एवं ग्रुप-डी पद शामिल हैं.
यह रेलवे की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ा मौका है क्योंकि विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के 62907 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. ऑनलाइन आवेदन संबंधित सारी जानकारियां उम्मीदवार के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. रेलवे द्वारा इन पदों के लिए आवेदन हेतु 12 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दिया है.
इसके साथ रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 05 मार्च 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. रेलवे ने इन पदों के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स पूरा होना या डिप्लोमा/डिग्री (इंजीनियरिंग) में होना आवश्यक योग्यता रखी है.
इसके साथ ही निकट भविष्य में रेलवे द्वारा और भी नौकरियों की घोषणा करने की सम्भावना है. अगर कर्मचारियों पर होने वाले खर्च की बात करें तो रेलवे द्वारा अगले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में कर्मचारियों पर लगभग 76,451.89 करोड़ खर्च किये जायेंगे जो पिछले वर्ष 72,705.57 करोड़ से ज्यादा है.
रेलवे में हर वर्ष 40 से 45 हजार कर्मचारी रिटायर्ड होते हैं, इसके साथ ही रेलवे देश में अपना नेटवर्क और भी विस्तारित करने जा रही है. जिसके कारण आगे भी इस क्षेत्र में करियर की भरपूर संभावनाएं हैं.
इसलिए वैसे उम्मीदवार जो रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें अपनी रूचि के नौकरी के सिलेबस के अनुसार तैयारी में जुटे रहने की जरुरत है. हम आपको रेलवे द्वारा वर्तमान में जारी अधिसूचना की भी जानकारी नीचे दे रहे हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी इन पदों के लिए आवेदन नही किया है वे नीचे दिए लिंक से जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके साथ ही वर्तमान में रेलवे में चल रही भर्तियाँ निम्न है-
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े जनरल नॉलेज
15 फरवरी 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 500+ पदों पर भारतीय डाक सेवा, NIT, ESIC एवं अन्य संगठनों में भर्ती
रेलवे का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 100000+ पदों पर भर्ती शुरू, रहें अप टू डेट
क्या होता है अपरेंटिस जॉब्स? जानें शैक्षणिक योग्यता व अन्य डिटेल्स
हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर की नौकरी; जानें योग्यता मानदण्ड व चयन प्रक्रिया