मध्‍य प्रदेश के शुजालपुर मंडी में आंखों के सामने भरभराकर गिरा बुजुर्ग दंपत्ति का मकान

शाम होते-होते जैन परिवार के मकान की दीवारों ने पास के मकान की दीवार से दूरी बना ली और कंपन होने लगा. पहले मकान में टीवी गिरी उसके बाद 10 मिनट में ही पूरा मकान जमीदोज हो गया.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
मध्‍य प्रदेश के शुजालपुर मंडी में आंखों के सामने भरभराकर गिरा बुजुर्ग दंपत्ति का मकान

टीवी गिरी उसके बाद 10 मिनट में ही पूरा मकान जमीदोज हो गया

शुजालपुर मंडी(मध्‍य प्रदेश): बुधवार शाम करीब 7 बजे मध्‍य प्रदेश की शुजालपुर मंडी के एकांगी मार्ग पर धरती टाकिज के पीछे वाली गली में एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया और पूरी गृहस्थी का सामान मलबे में दब गया. मकान को दरकता देख घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी के अनुसार एकांगी मार्ग पर रहने वाले सुमत कुमार जैन व उनकी पत्नी कमल श्री जैन दो मंजिला मकान में निवासरत थे. उनके पास ही विश्वकर्मा परिवार द्वारा एक अन्य मकान के निर्माण हेतु खुदाई का कार्य कराया गया था, जिसके बाद जैन परिवार के दो मंजिला मकान में दोपहर से ही रेत-प्लास्टर भरभराकर नीचे आने की आवाज़ आ रही थी.

शाम होते-होते जैन परिवार के मकान की दीवारों ने पास के मकान की दीवार से दूरी बना ली और कंपन होने लगा. पहले मकान में टीवी गिरी उसके बाद 10 मिनट में ही पूरा मकान जमीदोज हो गया.

यह भी पढ़ें : पति को लाठी-डंडों से पीट रहे थे बदमाश, तभी पत्नी ने निकाली पिस्तौल और कर दी फायरिंग, फिर...

टीवी गिरने के बाद मकान में रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति अनहोनी की आशंका के चलते बाहर आ गए और आंखों के सामने उस आशियाने को मिटते देखा जिसमें उम्र के कई साल बिताए. घटना की सूचना लगते ही पुलिस थाना प्रभारी मोनिका एंब्रियो व नगर पालिका का अमला भी यहां पहुंचा. बुजुर्ग महिला अपने सामने मकान गिरने के बाद सदमे में आ गई, जिन्हें रिश्तेदार के घर भेजा गया. बताया गया कि बुजुर्ग दंपत्ति पूरी तरह सुरक्षित हैं. पूरी गृहस्थी का सामान मलबे में दबा हुआ है. देर रात तक मलबे को हटाकर गृहस्थी का सामान निकालने के लिए अमला जुटा हुआ था.

VIDEO : प्रॉपर्टी के नए पचड़े में फंसे आरजेडी प्रमुख लालू यादव​
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Advertisement