Jagran Josh Logo

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में 'LPG पंचायत' आयोजित की

Feb 15, 2018 16:11 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 फरवरी 2018 को राष्ट्रपति भवन में 'एलपीजी पंचायत' का आयोजन किया. एलपीजी पंचायत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी.

इसका उद्देश्य एलपीजी उपभोक्ताओं को एक-दूसरे से बातचीत करने, एक दूसरे से सीखने तथा अनुभव साझा करने के लिए मंच प्रदान करना है. प्रत्येक एलपीजी पंचायत में लगभग 100 एलपीजी उपभोक्ता एलपीजी के सुरक्षित और सतत उपयोग, इसके लाभ और खाना पकाने में स्वच्छ‍ ईंधन तथा महिला सशक्तिकरण के बीच संबंध पर चर्चा करने के लिए अपने निवास के नजदीक एकत्रित होते हैं. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का लक्ष्य 31 मार्च 2019 से पहले देशभर में ऐसी एक लाख पंचायत आयोजित करने का है.

एलपीजी पंचायत की आवश्यकता

•    देश के लगभग 21 करोड़ परिवार एलपीजी का उपभोग कर रहे हैं. शहरों में जहां लगभग 100% आबादी एलपीजी का उपयोग करती है वहीँ गाँवों में 51% परिवार एलपीजी का उपभोग कर रहे हैं.

•    उज्जवला योजना के तहत दिये गए 3 करोड़ कनेक्शनों में से 35 फीसदी परिवारों ने अभी तक दूसरा गैस सिलिंडर नहीं लिया.

•    दरअसल, पेट्रोलियम मंत्रालय भी चाहता है कि देश के सभी परिवारों को एलपीजी से लैस किया जाए, ताकि ईंधन पर निर्भरता कम हो तथा महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो.

•    सरकार चाहती है कि उज्जवला योजना के तहत वर्ष 2019 तक गैस कनेक्शनों की संख्या पांच करोड तक पहुँचाई जाए. इसलिये पहली बार गैस का उपभोग कर रहे परिवारों में एलपीजी उपभोग के प्रति जागरुकता लाने के लिये देश भर में एक लाख प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें



एलपीजी पंचायत का लाभ

•    एलपीजी पंचायत, उज्ज्वला योजना की सफलता को नया आयाम देने में सफल रहेगी. इसके तहत महिलाओं के बीच जाकर पंचायतों का आयोजन करना है.

•    इन पंचायतों में हर क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं की मदद भी ली जाएगी. इसमें आंगनबाडी, समाजसेवा, राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएँ भी शामिल होंगी.

•    एलपीजी पंचायतों के ज़रिये देश के दूर-दराज़ के क्षेत्रों में भी जागरुकता बढ़ाने में मदद मिलेगी कि एलपीजी उनके द्वारा उपयोग में लाए जा रहे पारंपरिक उर्जा से सस्ता भी है और स्वच्छ भी.

•    एलपीजी पंचायतों में यह बताया जाएगा कि एलपीजी का इस्तेमाल न सिर्फ सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिये बेहतर है, बल्कि आस-पास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मददगार होता है.

यह भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक घोटाला, विस्तृत विवरण

Is this article important for exams ? Yes

Latest Videos

Register to get FREE updates

    All Fields Mandatory
  • (Ex:9123456789)
  • Please Select Your Interest
  • Please specify

  • By clicking on Submit button, you agree to our terms of use
    ajax-loader
  • A verifcation code has been sent to
    your mobile number

    Please enter the verification code below