जानिए किसने की मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की खिंचाई

Daily news network Posted: 2018-02-15 07:40:36 IST Updated: 2018-02-15 07:40:36 IST
जानिए किसने की मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की खिंचाई
  • मेघालय में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हीनीट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने दो सीटों से विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की खिंचाई की है।

शिलांग।

मेघालय में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हीनीट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने दो सीटों से विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की खिंचाई की है।

संगमा 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमपाती और सोंगसाक सीट से चुनाव लड़ेंगे। एचएनएलसी के प्रवक्ता सैनकुपार नोंगट्रा ने ई-मेल के जरिये वक्तव्य जारी कर कहा कि संगमा का दो सीटों से चुनाव लडऩे का निर्णय खतरनाक है, वह जिस राह पर चल रहे हैं वह उनके लिए भारी नुकसानदेह साबित होगा।


वह अपने कंधे पर शिलाखंड को उठाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे उनके ही पैर कुचल जाएंगे। नोंगट्रा ने प्रवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना भी की।

उग्रवादी संगठन एचएनएलसी के प्रवक्ता ने कहा कि मेघालय में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार जनता का विश्वास और समर्थन खो चुकी है। एचएनएलसी यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य में दोबारा कांग्रेस सत्ता में न आने पाये।