अगरतला।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। यहां भाजपा के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और यात्राओं की शुरुआत हो चुकी है। पीएम माेदी त्रिपुरा चुनाव से पहले 15 फरवरी यानि कल त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भाजपा की जीत पक्की करने के लिए दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ फरवरी को त्रिपुरा का दौरा किया आैर दो रैलियों को संबोधित किया।