त्रिपुरा में भाजपा की जीत पक्की करेंगे मोदी

Daily news network Posted: 2018-02-14 18:06:19 IST Updated: 2018-02-14 18:45:43 IST
संक्षिप्त विवरण

अगरतला।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। यहां भाजपा के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और यात्राओं की शुरुआत हो चुकी है। पीएम माेदी त्रिपुरा चुनाव से पहले 15 फरवरी यानि कल त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भाजपा की जीत पक्की करने के लिए दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ फरवरी को त्रिपुरा का दौरा किया आैर दो रैलियों को संबोधित किया।



गौरतलब है कि बीजेपी ने 4 फरवरी से बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैली और यात्राएं शुरु हो चुकी है, जो 15 फरवरी तक जारी रहेगी। बीजेपी 4 फरवरी यानी रविवार से अगरतला से इसकी शुरुआत हो चुकी है। बीजेपी होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इसे शुरु किया। अभी तक राज्य में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, हेमा मालिन, राजनाथ सिंह, समृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन जैसे दिग्गज नेताआें ने चुनाव प्रचार किया।