रोजगार समाचार 10 फरवरी-16 फरवरी 2018: RRB, IDBI Bank, DMRC, NMDC व अन्य नौकरियां

Feb 14, 2018 16:41 IST
Employment News 10 February–16 February 2018
Employment News 10 February–16 February 2018

रक्षा मंत्रालय के तहत 125 वेकेंसी 10वीं/12वीं पास एवं ग्रेजुएट्स के लिए

सरकारी नौकरी के तलाश कर रहे उम्मीदवार 03 फरवरी को आधिकारिक रूप से जारी रोजगार समाचार 10 फरवरी - 16 फरवरी सप्ताह में जारी की किये गये भर्ती विज्ञापनों को देख सकते हैं. इस सप्ताह रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), IDBI बैंक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी), मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टील कारपोरेशन, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) आदि से संबंधित प्रमुख रिक्तियों की घोषणा की गयी है.

विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के 62907 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी. ऑनलाइन आवेदन संबंधित बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नीचे दिये गये टेबल के अनुसार लिंक से आवेदन कर सकते हैं.

IDBI बैंक ने एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 28 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

साप्ताहिक रोजगार समाचार (10 फरवरी - 16 फरवरी 2018) - ऑफिशियल नोटिफिकेशन, वेकेंसी डिटेल, आवेदन प्रक्रिया

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 19 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Rojgar Samachar eBook

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के रिक्त1896 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 26 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट, गेट क्वालिफाइड और डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टील कारपोरेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत पीएसयू एनएमडीसी लिमिटेड ने मेंटेनेंस असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, एचई ऑपरेटर सहित अन्य 169 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ट्रेनी असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 17 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स

अधिक सरकारी नौकरी के लिए यहां पढ़ें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका; 28 पदों के लिए करें आवेदन

ITBP ने 134 कॉन्स्टेबल पदों की वेकेंसी निकाली, 15 मार्च तक करें आवेदन

प्रसार भारती रिक्रूटमेंट 2018; कंटेंट मैनेजर के रिक्त 06 पदों के लिए करें आवेदन

राजधानी कॉलेज, डीयू ने टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती निकाली

स्टील अथॉरिटी (SAIL) भर्ती: 382 वेकेंसी के लिए जानें आवेदन प्रक्रिया

इंडियन कॉस्ट गार्ड में नाविक पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

AIIMS रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 72 पदों की वेकेंसी

रक्षा मंत्रालय के तहत 125 वेकेंसी 10वीं/12वीं पास एवं ग्रेजुएट्स के लिए