जानें महिलाओं के लिए भारतीय सेना और वायु सेना में कौन-से हैं अवसर; देखें वीडियो

Feb 14, 2018 12:59 IST

 

मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के अंतर्गत भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना दो ऐसे प्रमुख सुरक्षा चक्र हैं जो देश के सेवा में सबसे प्रभावी भूमिका अदा करती है. कहने की आवश्यकता नहीं कि स्थल से लेकर आकाश तक की सुरक्षा का जिम्मा इन्ही दो बलों के पास होता हैं.

निश्चित ही ऐसे बल का हिस्सा होना अपने आप में गर्व और सम्मान की बात है. हालाँकि जब भी सेना को ज्वाइन करने की बात आती है तो हमारे जेहन में पहले सिर्फ पुरुषों की छवि उकर कर सामने आती है. लेकिन सच्चाई यह है कि महिलाओं ने इस मिथक को तोड़ दिया है और अब वो पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. भारतीय सशस्त्र बल ने भी इन सेनाओं में महिलाओं के लिए ढ़ेर सारे ऐसे पद आरक्षित किए हैं जो महिलाओं को और भी आगे आने के लिए अवसर प्रदान करती है.

भारतीय नौसेना में महलिओं के लिए अवसर

इंडियन आर्मी और एयरफोर्स में ऐसे कौन-से पद हैं जिन पर महिलाएं आवेदन कर सकती हैं और उनके लिए क्या चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड होता है. यह आप उपर दी गई वीडियो के जरिए जान सकते हैं.

भारतीय सेना और वायुसेना में भर्ती के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं होती हैं और चयन प्रक्रिया के लिए कौन से स्टेप्स से गुजरना पड़ता है. वह आप उपर दी गई वीडियो के जरिए आसानी से जान सकते हैं.