लॉटरी के नाम ठगे करोड़ों, अरुणाचल और उड़ीसा के 5 आरोपी गिरफ्तार

Daily news network Posted: 2018-02-14 09:37:25 IST Updated: 2018-02-14 09:37:25 IST
लॉटरी के नाम ठगे करोड़ों, अरुणाचल और उड़ीसा के 5 आरोपी गिरफ्तार
  • अरुणाचल और उड़ीसा के 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उनपर लॉटरी और विदेशी करेंसी में टैक्स छूट दिलाने का लालच देकर ठगी करने का आरोप है, उन्हें साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ईटानगर।

अरुणाचल और उड़ीसा के 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उनपर लॉटरी और विदेशी करेंसी में टैक्स छूट दिलाने का लालच देकर

ठगी करने का आरोप है, उन्हें साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


आरोपियों ने दून के तीन लोगों से सवा दो करोड़ की ऑनलाइन ठगी की। आरोपी फोन और ईमेल के माध्यम से रकम दोगुनी करने का लालच देते थे। इस गैंग के दो सदस्य पहले से ही जेल में हैं और अभी तीन फरार चल रहे हैं।


साइबर क्राइम थाना पुलिस को लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों में तीन अरुणाचल प्रदेश और दो उड़ीसा के रहने वाले हैं।


पुलिस मुख्यालय में मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि कतर में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने विदेशी करेंसी में टैक्स छूट और लॉटरी का झांसा दिया। कई माह तक संपर्क में रहने के बाद आरोपियों ने 38 लाख रुपये की ठगी कर ली।


इसी गैंग के एक सदस्य ने दून निवासी रिटायर अफसर से करीब 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी के साथी फरार चल रहे हैं। इसके अलावा साइबर पुलिस ने उड़ीसा से फोन और ईमेल के माध्यम से ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों एक व्यक्ति को 64 करोड़ की लॉटरी का झांसा दिया और करीब 86 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों के दो साथी फरार हैं।


गिरफ्तार आरोपियों के करीब 62 बैंक अकाउंट प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने सभी खाते सीज कर दिए हैं। आरोपियों के पास बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इधर, एसटीएफ के एएसपी अजय सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस मुख्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में आइजी दीपम सेठ, एसएसपी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।