Jagran Josh Logo

केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के टीचर के लिए अनिवार्य योग्यता, देखें ऑफिशियल गाईड लाइन्स

Feb 14, 2018 10:23 IST
Kendriya Vidyalaya teachers eligibility criteria
Kendriya Vidyalaya teachers eligibility criteria

यह एक व्यवहारिक सत्य है कि आज का हर युवा नौकरी के लक्ष्य को सामने रख कर हीं पढाई लिखाई करता है क्योंकि यही आज के वक़्त की जरुरत भी है. इस लिहाज़ से टीचिंग लाइन एक ऐसी लाइन है जिसमें विकल्पों की आज कोई कमी नहीं है. कैंडिडेट अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार शिक्षण के विभिन्न संस्थानों को अपना कार्य क्षेत्र बना सकता है. इन्हीं में से एक लाइन है केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य की.

सभी केंद्रीय विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से अनुबंधित एवं संचालित होते हैं. सभी सेन्ट्रल स्कूलों का संचालन केंद्रीय विद्यालय संगठन नामक संस्था के द्वारा किया जाता है. इन स्कूलों में भारत के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) के पाठ्यक्रमों का अनुसरण किया जाता है. केंद्रीय विद्यालयों के पढाई के स्तर को काफी उत्कृष्ट माना जाता है. तो अगर आप  टीचिंग जॉब में जाना चाहते हैं तो केंद्रीय विद्यालयों जैसे उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संस्थान में अध्यापन कार्य करना निश्चित रूप से आपके लिए एक गौरवान्वित करने वाला एहसास होगा. तो आइए दोस्तों आज हम जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के टीचर के लिए क्या होती है अनिवार्य योग्यता.

केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के टीचर्स के अलग अलग पदों (जैसे - पीजीटी , टीजीटी , प्राइमरी) के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है -

1. पीजीटी पदों के लिए पात्रता मानदण्ड -
भारत में केंद्रीय विद्यालयों में पीजीटी टीचर के लिए कैंडिडेट का सम्बंधित विषय में एन.सी.ई.आर.टी के रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से पोस्ट ग्रेजुएट या एम.एस.सी  होना अनिवार्य है . या फिर  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कम से कम 50 % अंकों के साथ मास्टर डिग्री आवश्यक है . इसी के साथ केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के टीचर के लिए अनिवार्य योग्यताओं में एक प्रमुख बात ये है कि कैंडिडेट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में शिक्षण कार्य के लिए समर्थ हो .

2. टीजीटी पदों के लिए पात्रता मानदण्ड -
भारत में केंद्रीय विद्यालयों में पीजीटी टीचर के लिए कैंडिडेट का सम्बंधित विषय में एन.सी.ई.आर.टी के रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से कम से कम 50 % अंकों के साथ चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स आवश्यक है. या फिर  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कम से कम 50 % अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक.

3. प्राइमरी टीचर्स के पदों के लिए पात्रता मानदण्ड -
भारत में केंद्रीय विद्यालयों में प्राईमरी टीचर के लिए कैंडिडेट के पास  50% अंकों के साथ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है . या फिर  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 % अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष पास होना आवश्यक . इसके साथ हीं उम्मीदवार का सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी ) में पास होना भी जरुरी है . भारत में केंद्रीय विद्यालयों में पीजीटी टीचर के लिए कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने में सक्षम होना आवश्यक है .

4.  योगा टीचर के पदों के लिए  पात्रता मानदण्ड -
केंद्रीय विद्यालयों में योगा टीचर बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन या समकक्ष होना अनिवार्य है . साथ हीं उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से योगा में डिग्री / डिप्लोमा का होना भी अनिवार्य है . उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए .

5. म्यूजिक / डांस एक्सपर्ट पदों के लिए  पात्रता मानदण्ड -
भारत में केंद्रीय विद्यालयों में म्यूजिक / डांस टीचर बनने के लिए कैंडिडेट के पास  कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष डिग्री का होना अनिवार्य है . इसके अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालयों में म्यूजिक टीचर बनने के लिए कैंडिडेट के पास म्यूजिक में बैचलर डिग्री तथा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने में सक्षम होना भी आवश्यक है

6. गणित टीचर बनने के लिए आवश्यक योग्यता:
केंद्रीय विद्यालयों में गणित के ग्रेजुएट टीचर या PGTs टीचर बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय के कम से कम 50 % अंकों के साथ M.Sc.तथा बीएड होना  आवश्यक है.
केंद्रीय विद्यालयों में गणित के ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स या TGTs के लिए कैंडिडेट का  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय के कम से कम 50% अंकों के साथ गणित में ग्रेजुएट होना व बीएड डिग्री आवश्यक है या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेन्ट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) में पास होना अनिवार्य है.

गवर्नमेंट टीचर कैसे बनें? जानने के लिए देखें वीडियो

आयु सीमा -
केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स के अलग अलग पदों (प्राइमरी टीचर PRT, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGTs, ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स TGTs) और अलग-अलग ग्रेड पे के हिसाब से अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. तो अगर आप केंद्रीय विद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर या PGTs के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह काम आपको 40 साल के पहले हीं करना होगा क्योंकि पोस्ट ग्रेजुएट  टीचर या PGTs के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल हीं है.
1 . अगर आप केंद्रीय विद्यालयों में ट्रेन्ड ग्रेजुएट  टीचर्स या TGTs के जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अधिकतम आयु सीमा - 35 साल तय की गई है.
2.  अगर आप केंद्रीय विद्यालयों में  प्राइमरी टीचर या PRT के जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अधिकतम आयु सीमा- 30 साल तय की गई है.
3.  इसके अलावे अगर आप एस सी/एस टी कैटेगरी से बिलोंग करते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का प्रावधान है. ओबीसी होने पर 3 साल और अगर आप महिला /पी डल्ब्यू डी उम्मीदवार हैं तो आपकी जानकारी के लिए महिला / पी डल्ब्यू डी उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालयों में जॉब के लिए 10 साल की छूट दिए जाने का प्रावधान है.

और आइए दोस्तों अब हम जानते हैं केंद्रीय विद्यालयों की चयन प्रक्रिया के नियमों के बारे में -  
देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों द्वारा PGT, TGT, PRT समेत अन्य पदों के लिए इंटरव्यू के बाद सीधी भर्ती की जाती है. इन विद्यालयों के द्वारा समय-समय पर इन पदों की वेकेंसियाँ जारी की जाती हैं. आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ इन पदों के लिए आवेदन कर आप वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

और आखिर में जानते हैं कि इन जॉब्स में आवेदन के लिए क्या है आवेदन शुल्क  -
केंद्रीय विद्यालयों की श्रृखलाओं में टीचर्स की जॉब के लिए आवेदन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों से रूपए 750 से 1000 / तक के आवेदन शुल्क की राशि का प्रावधान है.
किन्तु अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आरक्षित वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता.

आशा है कि अब आप केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के टीचर के लिए अनिवार्य योग्यताओं के लिए आवश्य मानदण्ड को समझ गए होंगे और अब आवश्यकता है आपको केंद्रीय विद्यालयों में टीचर के रिक्त पदों के लिए आवेदन भेजने की क्योंकि केंद्रीय विद्यालयों में टीचर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Latest Videos

Commented

    Register to get FREE updates

      All Fields Mandatory
    • (Ex:9123456789)
    • Please Select Your Interest
    • Please specify

    • By clicking on Submit button, you agree to our terms of use
      ajax-loader
    • A verifcation code has been sent to
      your mobile number

      Please enter the verification code below

    Newsletter Signup
    Follow us on
    X

    Register to view Complete PDF