हरियाणा को कश्मीर न बनाये अमित शाह : जयहिंद

चंडीगढ़:

आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस तरह अमित शाह के दौरे से हरियाणा में डर का माहोल बना हुआ है उससे लगता है कि शाह हरियाणा को कश्मीर बनाना चाहते है|

जयहिंद ने कहा कि सरकार बार-बार इन्टरनेट का बंध कर, धारा 144 को लगा कर, पैरामिलट्री फ़ोर्सेज़ को बुलाकर  जानबूझ कर डर और तनाव पैदा कर रही है और जिससे स्पष्ट होता है कि शाह हरियाणा को कश्मीर बनाकर बलि चढ़ाना चाहते है हरियाणा की |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के लोग शांतिप्रिय और भाईचारे में विश्वास रखने वाले लोग है|

जयहिंद ने कहा कि सरकार ने  हरियाणा में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए है, सभी इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाए , डॉक्टरों  को, एम्बुलेंसों को  जींद बुलाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है | मरीजो को , बीमार लोगों को सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में पहले ही स्वास्थ्य सेवाए ICU में है | डॉक्टरो के लिए ये सरकार का  तुगलकी फरमान है |

जयहिंद ने कहा कि अमित शाह हरियाणा के बेरोजगारों को भी टिप्स देकर जाए कि किस तरह उनके बेटे की आय 50 हजार से 200 करोड़ हो गई |

जयहिंद ने कहा कि अमित शाह प्रदेश के 20 लाख बेरोजगारों को , लगातार शहीद हो रहे जवानों के परिवारों को, गेस्ट टीचरों को, आशा वर्करो को, मजदूरों को, व्यापरियों को, किसानो को , बहु – बेटियों को जवाब देकर जाये |

जयहिंद ने कहा कि एक प्रदेश के लिए इससे ज्यादा शर्म की क्या बात होगी कि एक शहीद का बच्चा और उसकी पत्नी अपनी नौकरी के लिए मुंडन करा रहे है |

जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अमित शाह को पकौडे भेंट करेगी व जनता के सवालों के जवाब मांगेगी |

जयहिंद ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस शाह का विरोध कर रही है और दूसरी तरफ भूपेंदर सिंह हुड्डा व उनका बेटा चुप्पी साधे हुए है पिछली बार की तरह , तो अमित शाह बताये की उन्होंने भाजपा के साथ कोई सेटिंग कर ली है |

Leave a Reply