गौतम गंभीर ने पूछा: क्या हम जवानों के बलिदान के लायक भी हैं

Daily news network Posted: 2017-04-26 15:14:41 IST Updated: 2018-02-14 17:27:33 IST
गौतम गंभीर ने पूछा: क्या हम जवानों के बलिदान के लायक भी हैं
  • नक्सलियों के खूंखार हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों को क्रिकेटर गौतम गंभीर ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। नक्सलियों के खूंखार हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों को क्रिकेटर गौतम गंभीर ने श्रद्धांजलि दी है। बुधवार को गंभीर ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, एयर कंडीशनिंग में कमी होने पर या फिर अपनी एसयूवी कार के साइज को लेकर हम परेशान हो जाते हैं। इन्हें छोड़कर एक बार सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बेटियों के भविष्य के बारे में सोचिए।



एक अन्य ट्वीट में गंभीर ने लिखा, देश के लिए 25 सीआरपीएफ जवानों ने जान दे दी है। कई बार मैं सोचता हूं क्या हम उनके बलिदान के लायक भी हैं। इससे पहले मंगलवार को गंभीर ने ट्वीट किया था, छत्तीसगढ़, कश्मीर, पूर्वोत्तर। क्या हमें और अलार्म बेल्स की जरूरत है या फिर हम एक बहरे राज्य हैं। मेरे देशवासियों की जान सस्ती नहीं है। किसी को तो इसकी कीमत चुकानी ही होगी।


वहीं, पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर पूछा कि आखिर कब तक यह चलता रहेगा। गौरतलब है कि सोमवार को सुकमा में सीआरपीएफ के 150 जवानों पर 300 से ज्यादा नक्सलियों ने उस वक्त घात लगाकर हमला किया, जब बटैलियन खाना खा रही थी।