शिलांग।
मेघालय विधानसभा चुनाव में 32 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 372 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खारकोंगोर ने आज बताया कि मेघालय विधानसभा चुनाव में 32 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 372 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
इसमें 87 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमाएंगे। खारकोंगोर ने बताया कि तीन उम्मीदवार इनोसेंट फावा, एस बमोन और एल यमबोन ने क्रमश: नरतियांग, सुतंगा साइपुंग और रालियांग विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम 16 और 17 फरवरी को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेघालय का दौरा करेगी। सत्तारूढ कांग्रेस ने विधानसभा की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा अंपाती और सोंगसक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे।
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 35, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 13 और गारो नेशनल काउंसिल ने पांच विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 52 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे है जबकि भाजपा ने 47 सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है।
नवनिर्मित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने वाले है और तीन मार्च को मतगणना होगी।