नई दिल्ली: प्यार को इजहार करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इस बार ट्रेंड्स टैटूज का है. इसके जरिए लोग कई तरीकों से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. जैसे हाथों पर मैचिंग पंख बनवाना या फिर हार्ट बीट गुदवाना. अगर आप भी स्पेशल टैटूज बनवाना चाहते हैं तो टैटू आर्टिस्ट विकास और मिकी मलानी के ये टिप्स पढ़ें.
3. कलाई या पैर या जहां भी चाहे मैचिंग पंख की आकृति वाला टैटू गुदवा सकते हैं.
4. जोड़े टॉर्सो पर प्यार के संदेश वाला टैटू गुदवा सकते हैं, एक साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर बनवाएं, जबकि दूसरा साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर गुदवाएं और दोनों जब साथ आएं तो यह संदेश पूरा हो. जो सच में कुछ अलग होगा.