तीरंदाजी में दिखा खिलाडियों का कमाल, जलवा देख दंग रह गए लोग

Daily news network Posted: 2018-02-13 17:50:11 IST Updated: 2018-02-13 18:04:49 IST
तीरंदाजी में दिखा खिलाडियों का कमाल, जलवा देख दंग रह गए लोग
संक्षिप्त विवरण

गंगटोक

आर्चरी समिति के तत्वावधान मे जिले में तीरंदाजी प्रतियेागिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। पूर्व शिक्षक रिंछेन दोर्जी भूटिया की अध्यक्षता मे संपन्न प्रतियोगिता मे कालिम्पोग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्लान घोष बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।


कार्यक्रम मे डा. पीडी भूटिया,कालिम्पोग जिला हिल तृणमूल चालक संगठन के अध्यक्ष जम्यांग भूटिया,पेदोग पुलिस चौकी प्रभारी लक्षमण पोखे्रल,पीवाईसी के प्रतिनिधि पाल्देन भूटिया,उर्गेन भूटिया समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे। तीरंदाजी प्रतियोगिता मे भूटान,सिक्किम,दार्जिलिंग तथा कालिम्पोग के अलावा कुल 42 दलो के खिलाडि़यों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला रविवार को छेवांग व डुरुक के बीच खेला गया जिसमे छेवांग के खिलाड़ी सुरेश तामांग को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा दार्जिलिंग के आलूबारी क्षेत्र के खिलाड़ी संजय तामांग को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया । इस दौरान लाकपा भूटिया को राइजिंग प्लेयर के खिताब से सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर अतिथि ने विजेता खिलाडि़यो तथा दलो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इसके साथ ही सम्मान के तौर पर विजेता टीम को नकद राशि 70 हजार रुपये तो वही उप विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे ही बंगरत्‍‌न सम्मान प्राप्त डा. पीडी भूटिया को आयोजको ने सम्मानित किया। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्लान घोष को भी समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



सम्मान के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बुजुर्ग खिलाड़ी एसबी भूटिया,सार्की भूटिया,आरडी भूटिया,पेपो छिरिंग भूटिया तथा अन्य खिलाडि़यो को भी आयोजक समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीपी खातिवाड़ा ने किया जिसमे स्थानीय बाल कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पेदोग आर्चरी समिति के अध्यक्ष छेवांग भूटिया ने प्रतियोगिता आयोजन मे सहयोग देने वाले सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।