उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में गर्भवती महिला से बलात्कार के मामले में तांत्रिक गिरफ्तार
रविवार को देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खानखाह में तांत्रिक जहीरूद्दीन के गर्भवती महिला को नशीले पदार्थ से बेहोश कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया था.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद थाना पुलिस ने एक गर्भवती महिला से कथित रूप से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. एसपी (देहात) विधासागर मिश्रा ने बताया कि रविवार को देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खानखाह में तांत्रिक जहीरूद्दीन के यहां एक गर्भवती महिला अपनी सास के साथ आई थी, जहां आरोपी तांत्रिक और उसके साथी ने महिला को नशीले पदार्थ से बेहोश कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया.
VIDEO : सफदरजंग अस्पताल में गर्भवती महिला से रेप की कोशिश
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तांत्रिक के आवास पर दबिश दी, लेकिन वह अपने साथी के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने आज जगह-जगह दबिश देकर तांत्रिक जहीरूददीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है. उसकी तलाश जारी है.