मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर राजीव प्रताप रुडी ने दिया बड़ा बयान

Daily news network Posted: 2018-02-12 16:59:55 IST Updated: 2018-02-12 16:59:55 IST
मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर राजीव प्रताप रुडी ने दिया बड़ा बयान
संक्षिप्त विवरण

शिलॉन्ग।

वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने रविवार को दावा किया कि मेघालय में पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि मेघालय में इसी माह विधानसभा चुनाव है। राज्य की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। 3 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 5 मार्च तक चुनावी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो रहा है।


शिलॉन्ग में पार्टी की आंतरिक बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रुडी ने कहा कि हम अपने दम पर यहां चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि राज्य में भाजपा अपने दम पर अगली सरकार बनाएं। हालांकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव से पहले और चुनाव बाद किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मैजिक करार देते हुए रुडी ने कहा, जिस किसी राज्य में उन्होंने(अमित शाह)चढ़ाई की उसे वे जीतकर रहे। भाजपा ने विधानसभा की 47 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें सत्तारुढ़ कांग्रेस के नेतृत्व वाली मेघालय यूनाइटेड अलायंस सरकार के चार पूर्व विधायक भी शामिल है।


आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। हालांकि 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। उसे 29 सीटें मिली थी। कांग्रेस ने 13 निर्दलीय और एनसीपी के दो विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। मुकुल संगमा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए रुडी ने कहा, अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बनाई गई सड़कों को छोड़ दें तो कोई ऐसी सड़क नहीं है जिस पर मेघालय के लोगों को अपनी सरकार पर गर्व महसूस होगा। भाजपा नेता ने सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह केन्द्र की ओर से मंजूर किए गए फंड के इस्तेमाल में भी विफल रही है। रुडी का चुनाव पूर्व और चुनाव बाद किसी भी दल से गठबंधन नहीं करने संबंधी बयान काफी अहम है।


मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है। आपको बता दें कि एनपीपी मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल है। वह एनडीए का घटक दल है लेकिन मेघालय में वह भाजपा के खिलाफ भी चुनाव लड़ रही है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए.संगमा(दिवंगत) ने एनपीपी की स्थापना की थी। संगमा की बेटी अगाथा संगमा और उनके बेटे कोनराड संगमा भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।