अगरतला।
बीजेपी के फायर ब्रांड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी अभियान के लिए त्रिपुरा पहुंचे। भाजपा के नेता सुनील देवधर ने अगरतला एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा नेता आैर बाॅलीवुड का जाना-माना चेहरा ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी भी त्रिपुरा पहुंची। अगरतला एयरपोर्ट पर सुनील देवधर ने उनका स्वागत किया। आपकाे बता दें कि हेमा मालिनी धानपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबाेधित करेंगी।
Sh.@Sunil_Deodhar Ji received and welcomed Smt.@dreamgirlhema at Agartala Airport. She will address various public meetings in Tripura.#TripuraTrustsBJP pic.twitter.com/mhIhp012pb
— BJP Tripura (@BJP4Tripura) February 12, 2018
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ दो दिन त्रिपुरा दौरे पर रहेंगे आैर सात क्षेत्रों में रैली, रोड शो और मीटिंग करने का कार्यक्रम है। यहां वह धर्मनगर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद धर्मनगर से जुबराजनगर तक रोड शो करेंगे। इस दौरान वे जुबराजनगर, कंचनपुर और कमलपुर में जनसभाएं करेंगे।
Sh.@Sunil_Deodhar Ji welcomed Sh.@myogiadityanath Ji at Agartala Airport today. He will address various public meetings in Tripura.#YogiInTripura#TripuraTrustsBJP pic.twitter.com/Gsm8VZpIEO
— BJP Tripura (@BJP4Tripura) February 12, 2018
योगी मुजलिशपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुजलिशपुर से खेयरपुर तक आयोजित रथयात्रा के कार्यक्रम में भाग लेंगे। खेयरपुर में उनकी जनसभा भी होगी।अगरतला के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को गोमती जिले के प्रसिद्ध माताबाड़ी (त्रिपुरा सुंदरी) मंदिर में शीष नवाएंगे। इसके बाद माताबाड़ी, दक्षिण पिलक जिले के सबरूम और उनाकोटी के पबिचेरा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री को पहले 11 और 12 फरवरी को त्रिपुरा में रहना था। बाद में 13 फरवरी को जाने का कार्यक्रम तय हुआ, पर अब वह 12 और 13 फरवरी को यहां रहेंगे।मालूम हो कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 18 फरवरी को मतदान होना है।