जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• हाल ही में इस देश में हुए प्लेन क्रैश हादसे में सभी 71 लोग मारे गये – रूस
• विश्व का सबसे ऊँचा होटल इस शहर में आरंभ हो रहा है – दुबई
• भारतीय डाक द्वारा आरंभ किये गये बैंक का नाम है - इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
• हाल ही में भारत और यूएई के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – पांच
• ओमान के सुल्तान जिनके साथ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये - सुल्तान कबूस बिन साद
• इन्हें हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी – ज्ञानपीठ
• वह मुस्लिम बहुत देश जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया – यूएई
• गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र की सेवाओं के लिए भारत आने हेतु सबसे अधिक वीज़ा जारी किये गये – मेडिकल
• विश्व के सबसे अमीर शहरों की सूची में मुंबई का स्थान है – दसवां
• वह मेसेंजर सर्विस प्रदाता जिसने हाल ही में पेमेंट सुविधा भी देना आरंभ किया – वाट्सएप्प