नई दिल्ली: टीम इंडिया अपने पांचवें वनडे में मंगलवार को डे-नाइट मुकाबले में पोर्ट एलिजाबेथ में फिर से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी. जोहानिसबर्ग में मिली हार का बदला लेने के लिए विराट कोहली एंड कंपनी के हाथ फड़फड़ा रहे हैं, लेकिन एक सबसे बड़ी बाधा इस मैच में भारतीयों को बार-बार परेशान कर सकती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि टीम मैनेजमेंट को इस बात का बखूबी अहसास है और मैच की पूर्व संध्या पर इस पहलू की काट के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. और नई ड्रिलों को अंजाम दिया गया.
मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा पिछले मैच में खराब फील्डिंग के बारे में कहा कि निश्चित ही जोहानिसबर्ग में हमारा क्षेत्ररक्षण स्तर से नीचे का रहा. और जब उनसे श्रेयस अय्यर द्वारा छोड़े गए कैच की याद दिलाई गई, तो श्रीधर बोले कि श्रेयस अय्यर एक बहुत ही शानदार फील्डर हैं. उन्होंने एक अच्छा प्रयास किया. कभी-कभी खुद के प्रति सख्ताई बरतना कठोर होता है. हमारे खिलाड़ियों के प्रति आपका सख्त होना बहुत ही आसान बात है, लेकिन यह एक मुश्किल कैच था.
और जब श्रीधर को यह बताया गया कि जोहानिसबर्ग में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं. और हवादार मौसम फिर से क्षेत्ररक्षण में और खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब साबित हो सकता है, तो फील्डिंग कोच ने कहा कि हम निश्चित ही इस बात पर विचार करेंगे. खासकर हवा में ऊंची गई गेंद के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है और आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ता है.आप चाहें बाउंड्री पर फील्डिंग करें, या कहीं ओर आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि हवा किस ओर बह रही है. और आपको इस तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारी करनी चाहिए.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली. प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीधर ने इसके अलावा पूर्व कप्तन महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग का जमकर गुणगान किया. शायद ही पहले कभी किसी शख्स ने इतने विस्तार से धोनी की कीपिंग पर रोशनी डाली. उन्होंने धोनी की विकेटकीपिंग को बहुत ही खास और जुदा बताते हुए इस 'द माही-वे' करार दिया.