ये वीडियो सरासोटा काउंटी पुलिस ऑफिस ने फेसबुक पर पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: सुपरमार्केट की पार्किंग में जैसे ही लोगों ने घड़ियाल को देखा तो हैरान रह गए. ये वीडियो सरासोटा काउंटी पुलिस ऑफिस ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बहादुर ऑफिसर ने घड़ियाल को पकड़ लेते हैं और शहर से दूर ले जाते हैं.
वीडियो शेयर कर लिखा है- 'फ्रूटविले रोड पर विनडिक्सी पार्किंग में घड़ियाल मिला.' घड़ियाल पार्किंग लॉट में एसयूवी कार के नीचे बैठा था. वहां से ग्रॉसरी शॉप पास में ही थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार में एक शख्स बैठा हुआ है और पुलिस ऑफिसर घड़ियाल को पकड़ रहे हैं. शुरुआत में घड़ियाल ने बच निकलने की कोशिश की लेकिन जैसे ही पुलिस ऑफिसर की पकड़ में आ गया तो वो कुछ नहीं कर सका. जिसके बाद ऑफिसर उसे पुलिस कार में डालकर ले जाते हैं. उसे काउंटी के बाहर नदी में छोड़ दिया गया है.
इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा-' हम शुक्रवार को ही इस पार्किंग में थे. डर के मारे मुझे भी कार के नीचे देखना पड़ रहा है.'