भारत के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान इमरान ताहिर
JUST IN: Tahir reported the incident to the stadium security during the fourth ODI versus India, and was subsequently accompanied by two security personnel to identify and have the man ejected from the stadium. #SAvINDhttps://t.co/FWIYKHImCL
— #SAvIND #SAvIND (@INDCricNews) February 12, 2018
उन्होंने कहा, ‘इमरान ने जो बताया, उसके अनुसार वह एक भारतीय प्रशंसक था.' उन्होंने कहा, ‘जब ताहिर वहां गया तो कुछ शब्दों की अदला-बदली हुई. हालात को सामान्य बनाने के लिए उन्होंने उसे वहां से हटा दिया और उसे ड्रेसिंग रूम में ले आए’ मूसाजी ने कहा, 'क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ताहिर पर कोई जुर्माना नहीं लगाने वाला क्योंकि बोर्ड ने उनका बयान स्वीकार कर लिया है. ‘हमें जो बताया गया, उसके अनुसार कोई भी हाथापाई नहीं हुई और ना ही इस घटना में कोई बच्चा शामिल था जैसा कि सोशल मीडिया पर आया है.'Imran Tahir Claims Being Racially Abused By Indian Fan #Cricket#LatestNews#worldcup2018#AUSvENG#U19CWC#PakvsNz#RoyalRumble#LAKings World Cup News| Qualifiers | Fixtures | Schedule | Venue in 2018 - https://t.co/A5gZOw920Hpic.twitter.com/aGloLr3CYF
— WORLD CUP News (@Worldcupnews777) February 12, 2018
Advertisement
Advertisement