अगरतला।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का अब एक सप्ताह ही बचा है और यहां प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पार्टी के प्रचार अभियान को गति देने के लिए यहां पहुंचे और रोड शो किया।
शाह दो दिवसीय प्रचार अभियान के दौरान पश्चिमी त्रिपुरा, खोवाई जिला तथा जनजाति बहुल क्षेत्र चौमनु, गांडाचेर्रा और ताकरजाला में भाजपा तथा आईपीएफटी के लिए वोट मांगेंगे। शाह ताकरजाला गाडाचेर्रा और खोवाई में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, साथ ही वह राज्य समिति के नेताओं तथा कोर समिति के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। वह रोड शो समाप्त कर सोमवार शाम दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली रविवार सुबह भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र-दृष्टि पत्र जारी करने यहां पहुंचे। जेटली बुद्धिजीवियों के साथ दृष्टि पत्र पर चर्चा भी करेंगे।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी रविवार को यहां पहुंचे। वह दक्षिण त्रिपुरा के बागमा, काकरबान, सालगारह और अमरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेेंगे। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंच रहे हैं, हालांकि 16 फरवरी को वह फिर से आयेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 15 फरवरी को शांतिरबाजार और अगरतला में चुनावी रैली करने की योजना है।